Trending Nowदेश दुनियाराजनीति

UP POLITICAL NEWS: सीएम योगी की मंत्र‍ियों के साथ बैठक खत्‍म, इन मुद्दे पर हुई चर्चा

UP POLITICAL NEWS: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी शिद्दत से तैयारी में जुट गई है। बुधवार को इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंत्रियों की बैठक भी हुई। इसमें हर सीट के प्रभारी मंत्रियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही बड़ा अपडेट यह भी है कि सीएम योगी अपने कैबिनेट में बदलाव कर सकते हैं। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश संगठन में भी अहम बदलाव किया जा सकता है। लेकिन यह भी स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री के चेहरे में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

UP POLITICAL NEWS: सीएम की तरफ से मुख्यमंत्री आवास 5, कालिदास मार्ग पर हुई यह बैठक काफी अहम रही। इस बैठक में सीएम ने सभी मंत्रियों से फीडबैक लेने के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा भी की। यूपी की 10 विधानसभा सीटों- करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ पर उपचुनाव होना है। इन सीटों में 5 सपा की हैं। आरएलडी और निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं जबकि भाजपा की 3 सीटें हैं।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: