Trending Nowदेश दुनिया

 पुंछ में LoC पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन : जवानों ने की फायरिंग, पुलिस ने ड्रोन की सूचना देने पर रखा 3 लाख रुपये का इनाम

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए सेना के जवानों ने कुछ राउंड फायरिंग की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन सोमवार देर रात भारतीय क्षेत्र में कुछ देर मंडराने के बाद पाकिस्तान लौट गया। नियंत्रण रेखा की रखवाली कर रहे भारतीय जवानों ने रात करीब 9.15 बजे 1,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर एक पाकिस्तानी ड्रोन की हरकत देखी। उसे गिराने के लिए अगले 10 मिनट में पांच राउंड फायरिंग की, लेकिन वह वापस लौटने में कामयाब रहा।

ड्रोन की सूचना देने पर 3 लाख रुपये का इनाम

Jammu Kashmir News: सेना के अधिकारियों ने बताया कि आधे घंटे से अधिक समय के बाद, एक पाकिस्तानी ड्रोन को फिर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा गया और उस पर दो और राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद वह दूसरी तरफ लौट गया।सेना के जवानों ने सुबह होते ही अग्रिम गांवों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन से कोई हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए जाएं।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए उड़ाए गए ड्रोन के बारे में सूचना देने वाले को 3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है, जिससे सामग्री बरामद हो सके।

READ MORE : पाकिस्तान के इस मशहूर एंकर को लाहौर एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: