chhattisagrhTrending Now

2 पुलिसकर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज, जानिए पुरा मामला

सक्ती। जिले के दो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। दोनों पर आरोप था की दोनों आम लोगों से वसूली करते थे। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी अंकिता शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों केद् नाम प्रधान आरक्षक अजलय प्रताप और आरक्षक मनोज लहरे है।

दरअसल सक्ती थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अजय प्रताप कुर्रे और आरक्षक मनोज लहरे के खिलाफ एसपी अंकिता शर्मा को शिकायत मिली थी, उन दोनों ने हरदी गांव के लोगों से पैसे लिये हैं। कमाल की ये बात ये है कि इन दोनों ने पैसे अपने अकाउंट में मंगाये थे। शिकायत की गंभीरता को देख एसपी अंकिता शर्मा ने मामले की जांच के लिए सक्ती एसडीओपी को निर्देश दिया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: