
SHATRANJ TIHAR: By defeating everyone, Yashad of Bhilai became the champion.
रायपुर। ओपन वर्ग में अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भिलाई के यशद बाम्बेस्व्रर 6.5 अंको के साथ चैंपियन बने उन्होंने रायपुर के क्षितिज शर्मा को हराया उन्हें 21000रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया.
द्वितीय स्थानपर भिलाई के आशुतोष बेनर्जी रहे उन्हें 15000रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया उन्होंने रायगढ़ के गगन साहू को हराया एवम तृतीय स्थान पर सरगुजा के प्रकाश तिवारी रहे उनके 6 अंक. रहे उन्हें 10000रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सात चक्रों कुल 6.5 अंक वाले दो प्रतिभागी थे बुकोज़ पॉइंट के आधार पर विजेता का चुनाव किया गया।
“”महिला वर्ग में रायपुर की प्राची यादव 5अंकों के साथ विजेता बनी उन्हें 3100रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया एवम रायपुर की सौम्या अग्रवाल उपविजेता बनी उन्हें 2100रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया एवं तीसरे स्थान पर अंशिका मिंज रही .उन्हें 1100 रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।
7 चक्रो में सम्पन्न हुई आशीष शर्मा स्मृति शतरंज स्पर्धा के सभी 161 खिलाड़ियों के परिणाम आ चुके है.
रायपुर जिला के –
अंडर 7 ओपन वर्ग में प्रथम अवयुक्त अग्रवाल एवं द्वितीय अपूर्व भार्गव.. रहे।
अंडर 7 बालिका वर्ग में प्रथम अनिका गुप्ता एवम द्वितीय वल्लरी टावरी रही।
अंडर 9 ओपन वर्ग में प्रथम राजवीर अजवानी एवम द्वितीय विवान गुप्ता रहे।
अंडर 9 बालिका वर्ग में प्रथम अनिका रेड्डी एवं द्वितीय. शावी गौरी साहू रही।
अंडर 11 ओपन वर्ग में प्रथम प्रणव अग्रवाल एवम द्वितीय प्रितेश खातुजा रहे।
अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अद्विका पांडे एवम द्वितीय वरिमा अग्रवाल ने प्राप्त किया।
अंडर 13 ओपन वर्ग में प्रथम अक्ष चोपड़ा एवम द्वितीय देवांश जैन रहे।
अंडर 13 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका मिंज एवम द्वितीय हितांशी मुदलियार ने प्राप्त किया।
बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड 5साल के उदयीमान खिलाड़ी लक्ष्य यादव को मिला
इसके अलावा सीनियर कैटेगरी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए किशोर कुमार सोनी एवम निर्मल कुमार शर्मा एवम 84 वर्ष के आर के गुप्ता को विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त स्पर्धा में प्रथम 15 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल और नगद इनाम से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण लोक कर्म विभाग नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवम रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, मावतार तिवारी एवं आशुतोष शर्मा ने उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को कुल 70300 रु की नगद ईनामी राशि एवम 87 ट्रॉफी तथा 8 विशेष आशीष शर्मा स्मृति मोमेंटो तथा 135 मेडल से खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्य रूप से 13 वर्ष से कम उम्र के सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान किया गया।
प्रदेश भर से आये 161 खिलाड़ियों में से 36 महिला प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया इसमें रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बस्तर, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, बालोद, कवर्धा, सरगुजा, बिलासपुर, मुंगेली सहित सुदूर इलाको से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवम फिडे आर्बिटर रोहित यादव एवं सहायक ऑर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय, हेमा नागेश्वर, राजेश्वरी ध्रुववंशी और अनूप झा थे। टूर्नामेंट डायरेक्टर नवीन शुक्ला एवम आनंद अवधिया थे।
आज के कार्यक्रम में मितान एवं रायपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला, गौरव दीवान, सन्दीप दीवान, शिवांश शुक्ला, सूर्यांश तिवारी, देवेश मिश्रा समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे।