CG NAXAL NEWS : मद्देड़ एरिया कमेटी के सचिव बुचन्ना ने जारी किया प्रेस नोट, मुठभेड़ को बताया फर्जी

Date:

CG NAXAL NEWS: Madded Area Committee Secretary Buchanna issued press note, called the encounter fake

बीजापुर। नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी के सचिव बुचन्ना ने एक प्रेस नोट जारी किया है। उसने मद्देड़ के बन्देपारा इलाके में हुए मुठभेड़ में मारी गई 8 लाख की इनामी नक्सली मनीला को पार्टी का सदस्य बताकर मुठभेड़ को फर्जी बताया है।

नक्सली नेता ने जवानों पर आरोप लगाया है कि, जवानों ने महिला नक्सली मनीला एक साथ एक और ग्रामीण की हत्या कर दी। वहां पर कोई मुठभेड़ नहीं हुआ था। उनकी हत्या के बाद जवानों ने संगठन के पार्टी सदस्य धरमु उर्फ बुधू समेत तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए। नक्सली नेता का आरोप है कि, जवान गिरफ्तार किए गए पार्टी सदस्य और ग्रामीणों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उसने जल्द ही तीनों गिरफ्तार नक्सलियों के रिहाई की मांग की है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related