Swati Maliwal Assault Case: पूछताछ के लिए बिभव कुमार को मुंबई ले जा रही दिल्ली पुलिस

Date:

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड और मारपीट के मामले में गिरफ्तार हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को जांच के लिए दिल्ली पुलिस मुंबई ले जा रही है। इसके लिए पुलिस ने उन्हें लेकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकल चुकी है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल डाटा को लेकर सारी सच्चाई सामने आ सकेगी। इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस बिभव कुमार को सीएम हाउस लेकर गई और क्राइम सीन रीक्रिएट किया।

बिभव पर जांच में सहयोग न करने का आरोप

पुलिस इसको लेकर स्वाति मालीवाल पर सच बोलने का दबाव बना रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मालीवाल से भी लगातार पूछताछ कर रही है। बिभव व मालीवाल को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने फिर बिभव पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। मालीवाल प्रकरण में एफआइआर व उनकी मेडिकल रिपोर्ट कैसे लीक हो गई इसको लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने बिभव व आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए जानबूझ कर तो लीक नहीं किया।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related