chhattisagrhTrending Now

Accident News : ओवर टेक के चक्कर में भीषण सड़क हादसा, 2 नाबालिग स्टूडेंट की मौत

राजनांदगांव। बाजार अतरिया में सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार दो नाबालिग छात्र की मौत हो गई। मृतक में एक बाजार अतरिया का रहने वाला है, वहीं दूसरा पास के गांव का निवासी है। हादसे के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हालात पर काबू पाने के लिए खैरागढ़ पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

ट्रक से टकराई बस

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 9 बजे एक बाईक पर अमृत वर्मा और मयंक वर्मा (दोनों नाबालिग) खैरागढ़ रोड से गुजर रहे थे। उसी दौरान सामने एक बस चल रही थी। बस को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवारों की नजर सामने से आ रही ट्रक पर नहीं पड़ी और अनियंत्रित होकर उसकी बाईक सीधे ट्रक से टकरा गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार

बताया गया कि ट्रक चालक ने बाइक सवारों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान एक विद्युत पोल भी ट्रक की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की खबर के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव फैलने की आशंका के चलते पुलिस बल मौके पर भेजा गया। किसी तरह स्थिति पर पुलिस ने काबू किया। ऐसी जानकारी है कि दोनों मृतक 10वीं के छात्र थे।एएसपी नेहा पांडे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Share This: