CG BLAST BREAKING: Naxalites blast government vehicle, TI and constable narrowly escape
बीजापुर। टीआई की शासकीय गाड़ी में नक्सलियों ने विस्फोट किसा। फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह अपने वाहन से बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए हुए रवाना थे। सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास विस्फोट किया। वाहन में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी सवार था। थानेदार और आरक्षक दोनों ही सुरक्षित हैं। वाहन के सामने का हिस्सा विस्फोट की जद में आया। एसपी जितेंद्र यादव ने की घटना पुष्टि की।
