पेयजल संकट को दूर करने सामने आई विधायक चातुरी नंद, ड्राई एरिया वाले 3 गांवों को निजी मद से दान किया पानी टैंकर

सरायपाली। अंचल में पेयजल की भीषण संकट के निदान के लिए सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने शानदार पहल करते हुए निजी गम्हार डीह, दिवानपाली और चनाट मे निजी मद से अपने पति डिग्री लाल नंद के जन्मदिन के मौके पर अपने ससुर स्वर्गीय रामलाल नंद की स्मृति में पानी टैंकर दान किए। बता दें कि टैंकर वितरण के दौरान विधायक की सास गंगा बाई नंद विशेष रूप से मौजूद रहे।
विधायक चातुरी नंद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरायपाली अंचल के 50 से अधिक गांव में पानी की भारी समस्या है। इसके निदान हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मैंने अपने स्वयं के निधि से अपने ससुर के स्मृति में 3 पानी टैंकर ग्राम पंचायतों को दान किए है। जिसका उपयोग आस पास के गांवों में सार्वजनिक उपयोग के लिए किया जायेगा। विधायक नंद ने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य ड्राई एरिया के सभी गांवों में पेयजल समस्या के निदान हेतु पानी टैंकर उपलब्ध सुनिश्चित करना है।
बता दें कि सरायपाली क्षेत्र के 5 दर्जन से भी अधिक गांवों में पानी की भीषण समस्या है। वाटर लेवल इतना नीचे गिर चुका है कि 1000 फीट नीचे भी पानी नहीं है। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या बढ़ जाती है, पेयजल संकट को दूर करने विधायक चातुरी नंद की इस पहल से ग्रामीणों में हर्ष है।टैंकर वितरण के दौरान ग्राम पंचायत गम्हारडीह के सरपंच प्रतिनिधि शिवानंद, जनपद सदस्य प्रतिनिधि क्षमानिधि साहू, दिवानपाली सरपंच प्रतिनिधि अशोक मिरी, चनाट सरपंच प्रतिनिधि रमेश पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य तन्मय पंडा, पार्षद सुरेश भोई, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष भरत मेश्राम, पद्मलोचन पटेल, करण पटेल, जयंत यादव, नरेश प्रधान, महेश चौधरी, भगवानू, कुंडा नायक, महादेव भोई, सौकीलाल बाघ, जन्मो नायक सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित रहे।