CG BREAKING: The bier was raised in the house before the girl’s doli was lifted.
बालोद। बालोद में शादी के जश्न में उस वक्त मातम पसर गया, जब दुल्हन की डोली उठने से पहले घर में चाचा की अर्थी उठानी पड़ी। घटना बालोद जिले के कोतवाली थाना इलाके के हीरापुर गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम श्याम कुमार साहू है। श्याम कुमार साहू पीडब्ल्यूडी विभाग दुर्ग में पदस्थ थे। आज उनकी भतीजी की शादी थी।
शादी समारोह में ही शामिल होने के लिए श्याम कुमार साहू हीरापुर गांव आए थे। इसी दौरान शादी की तैयारी में जुटे चाचा नदी नहाने के लिए गए, तभी वो हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद शव काफी दूर तक दूर बह गया। हालांकि सूचना के बाद नदी में रेस्क्यू का काम शुरू किया गया, जिसके बाद करीब 200 मीटर दूर श्याम कुमार साहू का शव बरामद कर लिया गया।
इधर घटना की सूचना के बाद शादी के जश्न में मातम पसर गया। आज ही मृतक के भतीजी की शादी होने वाली थी। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।