chhattisagrhTrending Now

कुलियों ने विश्राम गृह को बना रखा था दारु पीने का अड्डा, निरिक्षण के दौरान रंगे हाथों पकड़ाए

रायपुर। रेलवे स्टेशन में सुबह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक गाड़ी और प्रोटोकाल के बिना स्टेशन पहुंच गए। स्टेशन पहुंचकर उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वह अचानक कुली विश्राम गृह पहुंच गए। वहां कुलियों की शराब पार्टी चल रही थी। इस पर उन्होंने जमकर नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान स्टेशन में काम करने वाले कुली सुभाष निर्मलकर ने स्वीकार किया कि भुवन साहू, अरुण निर्मलकर, झराड प्रसाद के साथ मिलकर शराब पार्टी कर रहे थे।

उन्होंने रेलवे कर्मियों को भी हिदायत दी कि इस तरह की घटना दोबारा नही होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म नंबर-1 पर लगे स्टॉलों पर बिकने वाले समानों की ओवर रेटिंग की भी जांच की। सुबह का वक्त था इसलिए स्टॉलों में कमी नहीं मिली। इसके बाद सीनियर डीसीएम क्लॉक रूम पहुंचे। वहां कार्यरत कर्मचारी खूबसूरत टंडन उन्हें पहचान नहीं पाया। उन्होंने मंडल से कहा कि उनके पास 7-8 बैग है। इसे रखना है। शाम को बैग वापस ले जाएंगे। कितना शुल्क लगेगा। क्लाक रूम के कर्मचारी ने उनको अच्छे तरीके से जानकारी दी। उसके बाद वह प्लेटफार्म नंबर-1 पर मौजूद यात्रियों से यात्री बनकर स्टेशन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

 

Share This: