CG BREAKING: Congress District Panchayat President joins BJP
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन के प्रभारी एवं बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन के समक्ष जांजगीर जिले की जिला पंचायतअध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा बीजेपी में शामिल हो गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी के अनुराग सिंह देव, महासमुंद की लोकसभाप्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी उपस्थित रही।
