RADHIKA KHEDA VIDEO : रोती-बिलखती राधिका खेड़ा का वीडियो भाजपा ने किया शेयर .. देखें

RADHIKA KHEDA VIDEO: BJP shared the video of crying Radhika Kheda.. watch.
रायपुर। कांग्रेस नेत्री और पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा इन दिनों चुनावी कामकाज को लेकर रायपुर में हैं। बताया जा रहा हैं कल यानी मंगलवार को पीसीसी के संचार विभाग के एक बड़े पदाधिकारी के साथ जमकर विवाद हो गया। यह पूरी घटना कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन की हैं।
इस वीडियो को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। राधिका खेड़ा फोन पर बात करते हुए खूब रो रही हैं और पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा जी का एक रुदन करता हुआ वीडियो सामने आया है। आप कांग्रेसियों से बच लीजिये राधिका जी बाकी छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा ये मोदी जी की गारंटी और विष्णु देव साय जी के सुशासन की गारंटी है।
यह कांग्रेसी जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते और… pic.twitter.com/cSMoQbvvze
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 1, 2024