Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

RAHUL GANDHI IN CG : राहुल की हुंकार, ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव ..

RAHUL GANDHI : Rahul’s roar, this election is an election to save the Constitution..

बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं, वे बिलासपुर लोकसभा के सकरी स्थित सिंचाई काॅलोनी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे। कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहते हुए राहुल गांधी ने कहा, ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है, बीजेपी के नेता, आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। कांग्रेस संविधान को बचाने का काम कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा, संविधान गरीबों की रक्षा करता है, उनकी आवाज़ और उनके जीने के तरीके की रक्षा करता है। बीजेपी चाहती है 20- 25 बड़े लोग राज करें, बाकी लोग नहीं, बीजेपी के नेता कहते हैं, रिजर्वेशन खत्म कर देंगे। आपका जल जंगल जमीन जीने का तरीका सब गायब हो जाएंगे। संविधान के बिना गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं बचेगा। आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, चंदन यादव, जयसिंह अग्रवाल समेत अन्य दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: