chhattisagrhTrending Now

वोट डालते समय फोटो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

राजनांदगांव। ईवीएम में वोट डालते समय मोबाइल से तस्वीर लेने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कई केंद्रों से ऐसी शिकायत सामने आई। जिसके बाद गोपनीयता भंग करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऐसे पोस्ट डिलीट कराया है।

बता दें कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मतदान कक्ष के भीतर बैलेट यूनिट का बटन दबाते हुए अपनी फोटो मोबाइल पर खींचकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया जा रहा था। इसकी जानकारी निर्वाचन शाखा को लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए। डोंगरगढ़, कोतवाली, लालबाग और बसंतपुर पुलिस की टीम ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की।

 

Share This: