CHILD PORNOGRAPHY IN CG : शिक्षक सस्पेंड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी कारवाई

CHILD PORNOGRAPHY IN CG: Teacher suspended, School Education Department takes major action in child pornography case
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में स्कूल शिक्षा विभाग से बड़ी कार्रवाई की गयी है। डीपीआई दिव्या मिश्रा ने आरोपी शिक्षक रमाकांत शर्मा को निलंबित कर दिया है।
बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरारी के व्याख्याता रमाकांत शर्मा के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायत थी। दिल्ली के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने रमाकांत को गिरफ्तार किया था। इस मामले में रमाकांत के अलावा 11 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सजा चूकि 6 साल से कम है, इसलिए सभी को थाने से मुचलके पर रिहा कर दिया गया था। सभी आरोपियों ने पुलिस को लिखकर दिया था कि वे जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे।
उधर, डीपीआई ने निलंबन आदेश में व्याख्याता रमाकांत शर्मा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि व्याख्याता का यह कृत्य अत्यंत अशोभनीय, शिक्षकीय पद की गरिमा के विपरीत और गंभीर कदाचरण का केस है। इसलिए, व्याख्याता को सस्पेंड किया जाता है।