CG POLITICS : बस्तर के बीहड़ में राजनाथ सिंह कल चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Date:

CG POLITICS: Rajnath Singh will address the election rally tomorrow in the ravines of Bastar.

रायपुर। बस्तर में चुनावी संग्राम तेज हो गया है। 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार चरम पर है। कल कांग्रेस की तरफ से बस्तर में राहुल गांधी चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे, तो वहीं भाजपा की तरफ से बस्तर के बीहड़ में राजनाथ सिंह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ दौरा कल करेंगे। दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया। साढ़े 12.00 बजे विशेष विमान से राजनाथ सिंह जगदलपुर पहुंचेंगे। दंतेवाड़ा के गीदम में वो सभा लेंगे। दोपहर 1.00 से बजे से गीदम में पहली सभा लेंगे। गीदम के बाद 3.00 बजे बालोद में वो दूसरी सभा को सम्बोधित करेंगे।

राजनाथ सिंह विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे। जगदलपुर से हेलीकाप्टर से गीदम के लिए रवाना होंगे। गीदम से वो बालोद के लिए रवाना होंगे। शाम 4.40 बजे वो रायपुर आकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...