CG News : 18 अप्रैल तक रिमांड पर रहेंगे अनवर, अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी

CG News : शराब घोटाले के मुख्य आरोपी रहे निलंबित आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को एसीबी ईओडब्लू ने आज विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में पेश किया गया। एसीबी ने तीनों को एक साथ 18 अप्रैल तक के लिए रिमांड मांगा है। इससे पहले अनवर,अरविंद को दो बार रिमांड मिल चुकी है । बता दें एपी को एसीबी ने गुरूवार सुबह बिहार पुलिस की मदद से गोपालगंज में गिरफ्तार किया था।
एसीबी का कहना है कि अब तक की पूछताछ में अनवर,अरविंद ने कोई सहयोग नहीं किया है। अब तीनों से एक साथ पूछताछ की जानी है। एसीबी, कुछ प्रश्नों का एक साथ और कुछ का अलग अलग जवाब चाहती है। दोनों पक्ष के वकीलों की दलालों के बाद जज श्रीमती निधि ने 18अप्रैल तक एसीबी रिमांड पर भेज दिया।