देश दुनियाTrending Now

ED Raids: पूर्व DMK नेता के 20 से ज्यााद ठिकानों पर ईडी की रेड, जाने क्या है पुरा मामल 

Delhi Jal Board Corruption Case
Delhi Jal Board Corruption Case

ED Raids: तमिलनाडु में आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी कर रही है। ईडी के अधिकारी पूर्व डीएमके नेता जाफर सादिक और उनसे जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर एक साथ तलाशी ले रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग मामले में हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, चेन्नई और त्रिची और मदुरै समेत 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

कई देशों में फैला है ड्रग का जाल

बता दें पदार्थों की तस्करी के जरिए बड़ी मात्रा में पैसा कमाया और इसे फिल्म, निर्माण, होटल आदि जैसे कई बिजनेस में निवेश किया है। आरोपी सादिक को दिल्ली में 50 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन की जब्ती के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने कहा कि सादिक भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में फैले नेटवर्क का सरगना है।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़

ED Raids: एनसीबी के मुताबिक, सादिक की गिरफ्तारी अन्य एजेंसियों के साथ उत्कृष्ट इंटरएजेंसी सहयोग का परिणाम है। एनसीबी पूरे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।

Share This: