CG POSTING BREAKING : चर्चित IPS को साय सरकार ने दी नई पोस्टिंग, कांग्रेस काल के दौरान बस्तर में किया 5 साल काम ..

CG POSTING BREAKING: Sai government gave new posting to famous IPS, worked for 5 years in Bastar during Congress period..
रायपुर। IPS अजातशत्रु बहादूर सिंह को नयी पोस्टिंग मिली है। राज्य सरकार ने उन्हें निदेशक ट्रेनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। 2011 बैच के IPS अजातशत्रु बहादूर अभी ATS में एसपी हैं। आपको बता दें कि अजातशत्रु बहादुर सिंह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरे 5 साल बस्तर के इलाकों में पोस्टेड रहे।