BIG BREAKING : झारखंड में बड़ा हादसा, कई यात्रियों पर चढ़ी ट्रेन …

Date:

BIG BREAKING: Big accident in Jharkhand, many passengers run over by train…

झारखंड के जामताड़ा से बड़ी खबर रही है. जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच कई यात्रियों पर ट्रेन चढ़ गई. इस हादसे में 12 लोग ट्रेन की चपेट में गए ऐसा कहा जा रहा है. अब तक 2 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. अंधेरा होने की वजह से जान गंवाने वालोंकी संख्या का सही अनुमान अभी सामने नहीं आया है. अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी भी हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, डाउन लाइन में बेंगलुरुयशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी. इसी बीच लाइन के किनारे डाली गई गिट्टी का डस्टउड़ रहा था, लेकिन डस्ट को देखकर चालक को अंदेशा हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है. इस वजह से ट्रेन कोरोकते ही यात्री भी उतर गए, इसी बीच अप में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related