BHARAT JODO NYAY YATRA : राहुल ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

Date:

BHARAT JODO NYAY YATRA: Rahul visited Baba Vishwanath

यूपी में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज दूसरा दिन है. राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा शनिवार को वाराणसी पहुंची. उन्होंने यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. वह 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी काशी विश्वनाथ मंदिर में आए थे. तब प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं. लेकिन इस बार अस्वस्थता के कारण वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो पा रही हैं. वाराणसी में कुछ लोग भगवा झंडे और पोस्टर लेकर कांग्रेस की यात्रा के बीच में आ गए. पोस्टर में राहुल गांधी को सनातन विरोधी बताया गया था और लिखा था, ‘भारत में सिर्फ मोदी ही मोदी है’.

राहुल गांधी 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला. शहर के गोलगड्डा इलाके से इसकी शुरुआत हुई, जो मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक गई. उन्होंने गोदौलिया में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘हमने 4,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की. यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं. उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई. BJP-RSS के लोग भी कई जगह मिले, लेकिन पूरी यात्रा में मुझे नफरत कहीं नहीं दिखी. भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं. देश तभी मजबूत होता है, जब सभी एकजुट होकर काम करते हैं’.

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘भारत दो टुकड़ों में बट चुका है, एक पूंजी पतियों का देश है, दूसरा गरीबों, किसानों और मजदूरों का देश है. जीएसटी ने गरीब आदमी को मार डाला. पूंजीपति से लेकर गरीब सभी एक टैक्स देते हैं, नोटबंदी की मार भी गरीब ने झेली. बेरोजगारी, महंगाई सबसे बड़े मुद्दा हैं. लेकिन बीजेपी के लोग इसकी बात नहीं करते और कुछ पूंजीपतियों के हाथ में इस देश को दे दिया है, जिसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं. मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र की यात्रा भारत जोड़ने के साथ गरीबों के न्याय की है. मैं उनके मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहा हूं’.

राहुल गांधी ने वाराणसी के बुनकरों से मुलाकात की. उन्होंने गांधीवादी संस्थान ‘सर्व सेवा संघ’ के सामने रुककर लोगों से बात की. अपना दल (कामेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने वाराणसी में कांग्रेस की यात्रा में शामिल हुईं. राज्य कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, ‘पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र होने के अलावा, वाराणसी एक तीर्थ स्थल और प्राचीन ग्रंथों में वर्णित शहर भी है. लोग राहुल गांधी के पांच सूत्री न्याय के वादे का समर्थन करने के लिए बहुत उत्साहित हैं’.

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से संविधान और उसके मूल्यों को कमजोर किया जा रहा है, एक सामान्य व्यक्ति को समझ आ रहा है कि आज राजनीतिक रूप से जो कुछ हो रहा है, उसके वैश्विक स्तर पर गंभीर परिणाम होंगे. इसलिए बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. हमें खुशी है कि यात्रा के इन 8 दिनों में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के जिन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, उन्हें न केवल समर्थन मिल रहा है, बल्कि उनके नेतृत्व और कांग्रेस पार्टी से लोगों की बहुत उम्मीदें जुड़ी हुई हैं’. राहुल की न्याय यात्रा वाराणसी के बाद भदोही में प्रवेश करेगी.

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

गर्मी से पहले पेयजल संकट से निपटने के निर्देश, महापौर मीनल चौबे ने ली बैठक

रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम में महापौर...

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...