Trending Nowशहर एवं राज्य

आत्महत्या रोकने ITBP जवानों के लिए कार्यशाला

कोण्डागांव। सोमवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यालय उप महानिरीक्षक आईटीबीपी सेक्टर कोण्डागांव में तनाव प्रबंधन सह आत्महत्या रोकथाम कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह के आदेशानुसार एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या तिवारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलवार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में आईटीबीपी के जवानों को तनावमुक्त जीवन जीने संबंधी विभिन्न गतिविधियां और क्रियाकलाप सोशल वर्कर वीरेंद्र केला एवं नर्सिंग ऑफिसर निधि साहू द्वारा कराए गए।

तनाव के बढऩे से अवसाद की स्थिति निर्मित होती है, जिसका समय रहते प्रबंधन जरूरी है। जिनमें प्रमुख रुप से तनाव के कारक, उसके स्वरूप तथा इसके रोकथाम को एक्टिविटी के माध्यम से बताया गया।

इसके साथ साथ बढ़ते तनाव के कारण जवानों में आत्महत्या में वृद्धि हुई है, जिसे सही समय पर लक्षण को पहचानने से उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है साथ ही काउंसलिंग और अपने भावनाओं को एक दूसरे से साझा करने से भी हम अपने समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं। आत्महत्या जैसी गंभीर समस्या को लेकर लोगों के मन में बहुत से भ्रांतियां और अफवाह फैली हुई है जिन्हे जवानों के मध्य मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा साझा कर दूर किया गया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: