CG BREAKING : मतांतरण और चर्च की संख्या को लेकर भाजपा और कांग्रेस का वार … सीएम को कांग्रेस से मिली यह चुनौती

CG BREAKING: BJP and Congress war on religious conversion and number of churches… CM got this challenge from Congress
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतांतरण और चर्च की संख्या को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। दोनों ही पार्टी के नेता इस मुद्दें को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। मतांतरण और चर्च की संख्या को लेकर दिए गए सीएम साय के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सीएम साय को चुनौती देते हुए कहा कि साय सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि पूर्ववर्ती डा. रमन सिंह और भूपेश बघेल के शासन में कितने चर्च बने।