आत्महत्या का प्रयास करने वाले सीएएफ जवान को किया गया रायपुर एयर लिफ्ट,साथी जवान के राइफल से खुद पर चलाई थी गोली

Date:

कोंडागांव। कोंडागांव जिले के संवेदनशील कुधुर कैंप में तैनात एक जवान ने अपने साथी जवान के राइफल से आज सुबह खुद पर गोली चला आत्महत्या का प्रयास किया। घायल जवान को साथी जवानों ने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया, फिलहाल घटना के कारण अज्ञात बताया जा रहा। मामला संवेदनशील क्षेत्र में स्थित पुंगारपाल थाना अंतर्गत आने वाले कूधुर कैंप का बताया जा रहा।

कंपनी कमांडर ने दी जानकारी

सीएएफ पांचवी बटालियन कंपनी कमांडर मुन्नालाल पटेल   ने जानकारी देते हुए बताया की वीरेंद्र कुमार चिडा 53 वर्ष निवासी सामतरा, नगरी जिला धमतरी आज सुबह तकरीबन 7 बजे अपने साथी जवान के राइफल से खुद के पेट पर गोली दागी, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हुआ । जवान पिछले एक साल से कुधूर कैंप में तैनात था और दिनांक 2 जनवरी से लगातार अवकाश पर था, उसकी एसएलआर राइफल कोट रूम में जमा होने के चलते उसके पास राइफल भी नहीं था, गुरुवार सुबह सभी जवान बाहर साफ सफाई करने निकले उस समय अकेला बैरक सो रहा था,बाकी जवान साफ सफाई में लगे हुए थे उसी समय तकरीबन सुबह 7 बजे फायरिंग की आवाज आई, आवाज सुनकर जवान जब बैरक में पहुंचे तो खून से लथपथ कराह रहा था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...