बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र” किसान आत्महत्या और बढ़ती नक्सल घटना पर” हंगामे के आसार…

Date:

रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा और आखिरी दिन है. आज राज्यपाल के अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. सत्र के अंतिम दिन हंगामा होने के आसार है. वहीं विपक्ष आज अनुपूरक बजट पर सरकार को घेर सकती है.

आज सदन में अभिभाषण के कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इधर विपक्ष किसान आत्महत्या, बढ़ती नक्सल घटना का मुद्दा उठा सकता है. सदन में आज अनुपूरक बजट के प्रावधानों पर भी चर्चा होगी. अनुपूरक बजट 12 हजार 992 करोड़ का है. जिसमें पीएम आवास योजना के लिए करीब 3799 करोड़, महतारी वंदन योजना के लिए 12 सौ करोड़ रुपये, धान के 2 साल के बोनस के लिए 3800 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.

बता दें कि सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोक-झोंक हुई थी. विपक्ष के विधायकों ने कहा था कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन उस बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में जय-जय श्री राम और छत्तीसगढ़ महतारी की जय के नारे लगे. इसके साथ ही गुरुवार तक के लिए सदन स्थगित कर दी गई थी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...