एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, 3 जिंदा जले, दो गंभीर

Date:

अजमेर। अजमेर शहर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस घटना में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। ये घटना जनाना रोड पर हुई। जहां एक कार अचानक डिवाइडर से जा टकराई और फिर उसमें भीषण आग लग गई।

इस भीषण अग्निकांड में दो सवारी कार के अंदर ही जिंदा जल गए, वहीं एक की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। दो सवारियों को स्थानीय लोगों ने मुश्किल से बचाया। घायलों का इलाज इस वक्त जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जारी है।

शनिवार रात करीब 11:30 बजे ये कार दिल्ली के नंबर वाली एक कार डिवाइडर से टकराई और उसमें अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत तीन लोगों को तो बचा लिया, मगर दो सवारी जलती कार में ही रह गईं।

क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची के अनुसार, तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार कार में गैस किट लगी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार प्रतापनगर निवासी कृष्ण अपने दोस्त उमेश व 3 अन्य लोगों के साथ पुष्कर गया था। पुष्कर से वापस लौटते समय अजमेर में लोहागल रोड पर उनकी रिट्ज कार लहराते डिवाइडर से टकराई और उसमें आग लग गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

गर्मी से पहले पेयजल संकट से निपटने के निर्देश, महापौर मीनल चौबे ने ली बैठक

रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम में महापौर...

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...