Trending Nowशहर एवं राज्य

BIHAR POLITICS : मैं अपने बयान में खुद शर्मिंदा हूँ – सीएम नीतीश कुमार

BIHAR POLITICS: I am ashamed of my statement – CM Nitish Kumar

पटना। बिहार विधानसभा में मंगलवार को दिए विवादित बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है। नीतीश कुमार के आपत्तिजनक बयान के बाद जोरदार हंगामा शुरू हो गया था। विपक्षी दलों के साथ-साथ महिला आयोग ने भी नीतीश कुमार के बयान की निंदा की थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में दिए विवादित बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि हमने महिला उत्थान के लिए इस बात को कहा था, लेकिन यदि हमारी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

सेक्स एजुकेशन को दिया था भाषण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सेक्स एजुकेशन को लेकर दिए अपने भाषण पर कहा कि मैं महिलाओं की शिक्षा को लेकर बात कर रहा था। उन्होंने माफी मांगते कहा कि मैं अपने बयान के लिए खुद निंदा करता हूं।

शर्म आती है कि नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमें शर्म आती है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। मुझे लगता है कि बिहार के सभी व्यक्ति को शर्म आ रही होगी क्योंकि उनका मुख्यमंत्री ऐसी अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। नीतीश कुमार ने तीसरे दर्जे का बयान दिया है।

ओवैसी के निशाने पर नीतीश कुमार

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी नीतीश कुमार के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वह एक प्रदेश के मुख्यमंत्री है और विधानसभा में उन्होंने जिस तरीके का भाषा का उपयोग किया है, वो अश्लील है। आप कहीं सड़क पर यह बात नहीं बोल रहे थे उन्हें समझना चाहिए था। ओवैसी ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि वो अपना बयान विधानसभा में वापस ले और उन्होंने बहुत गलत संदेश बिहार की महिलाओं को दिया है।

महिला आयोग ने बताया सी ग्रेड फिल्म का डायलॉग

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में जिस तरह का बयान दिया है, वह C-ग्रेड फिल्म का डायलॉग लग रहा था। यह बयान उन्होंने विधानसभा में सभी महिलाओं और पुरुषों के सामने दिया था। वहां पर बैठे पुरुष इस पर हंस रहे थे। मुझे लगता है अगर उन्हें ज्ञान देना था तो बहुत से तरीके थे। उन्होंने आज इस पर माफी मांगी है लेकिन केवल माफी मांगना इसका उपाय नहीं है। बिहार स्पीकर को नीतीश कुमार के खिलाफ कदम उठाना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने किया नीतीश का बचाव

इस बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान पर बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बयान को गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए। वे सेक्स एजुकेशन पर बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री आबादी नियंत्रण को लेकर था, जिसमें जो भी प्रैक्टिकली बात आती है, उस पर उन्होंने बात की। गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘पुरुष रोज रात करते हैं न’,। इसके आगे नीतीश कुमार ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘शादी के बाद पुरुष पत्नी से यौन संबंध बनाने को बोलते हैं, लेकिन जैसा कि हमने बिहार की महिलाओं को शिक्षित किया है, वो सही समय पर अपने पति को ऐसा करने से रोक लेती हैं, जिसके कारण बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है।

 

 

 

 

Share This: