रायगढ़ महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव,प्रमोद दुबे को पीसीसी ने बनाया पर्यवेक्षक
रायगढ़। रायगढ़ महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ गया है जिसे देखते हुए रायगढ़ कलेक्टर ने 15 सितंबर को सुबह 11 बजे सम्मेलन बुलाया है, जिसमें शहर के 48 वार्ड के पार्षद महापौर जानकी काटजू के पद पर बने रहने का फैसला करेंगे। वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस पूरे प्रस्ताव के लिए अपनी तरफ से दो पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए है। पीसीसी ने प्रमोद दुबे और नंदलाल देवांगन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
बताया जा रहा है कि काफी दिनो से महापौर काटजू को लेकर नाराजगी चल रही थी लेकिन संख्याबल के बाद भी इस प्रस्ताव को पीसीसी ने काफी गंभीरता से लिया है। रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे जो कि इस प्रकार की स्थिति में पार्टी के लिए हमेशा संकटमोचक साबित हुए और पार्टी के तय जिम्मेदारी पर खरा उतरते हुए कई मौकों परअविश्वास प्रस्ताव को ध्वस्त कराया है,पर्यवेक्षक बनाया है .उनके साथ बिरगांव महापौर नंदलाल देवांगन भी रहेगे। दोनों पर्यवेक्षक जल्द ही रायगढ़ पहुंच कर मोर्चा संभालेंगे और नाराज पार्षदों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे।