मौसम विभाग का अलर्ट : आने वाले दो दिनों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आने वाले दो दिनों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम में ठंडकता बनी रहेगी और उमस से लोगों को राहत रहेगी।

वहीं कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही बारिश की स्थिति थोड़ी पिछड़ी हुई है, लेकिन धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी है। फसल केवल उन्हीं क्षेत्रों में प्रभावित होगी, जहां काफी कम बारिश हुई है। आने वाले कुछ दिनों तक तो मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में एक जून से लेकर 7 सितंबर तक 810.2 मिमी वर्षा हुई है, जबकि सामान्य रूप से 999.5मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार प्रदेश में 19 फीसद कम बारिश हुई है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1398.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 19 फीसद ज्यादा है। साथ ही सरगुजा में सबसे कम बारिश 417.7 मिमी हुई है, जो सामान्य से 61 फीसदी कम है। रायपुर जिले में अभी तक 1003.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 12 फीसद ज्यादा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS : आत्मदाह की कोशिश करने वाले GGU छात्र की इलाज के दौरान मौत

CG NEWS : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU)...