राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने माँ महामाया देवी के दर्शन कर की देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना …

Date:

बिलासपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर के आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर पहुँची. यहाँ उन्होंने माँ महामाया देवी के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. ऐसा पहली बार देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु माँ महामाया देवी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इस अवसर पर माँ महामाया देवी का राजसी श्रृंगार किया गया है । इस अवसर पर राज्यपाल श्रीविश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह सहित मंदिर समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

विधिवत पूजा- अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की

ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर का गौरवशाली इतिहास है. कलचुरी वंश के शासक रत्नदेव प्रथम ने रतनपुर को अपनी राजधानी बनाया. उनके द्वारा आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर का निर्माण 11वी शताब्दी में कराया गया था. माँ महामाया रतनपुर शाखा के कलचुरी राजाओ की कुलदेवी थी. यहाँ पर दोनों नवरात्रियों में मेला लगता है.

विधिवत पूजा- अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related