Trending Nowदेश दुनिया

चाय बनाते समय ट्रेन के टूरिस्ट कोच में फटा सिलेंडर, 9 की मौत, चारधाम यात्रा पर जा रहे थे तीर्थ यात्री

मदुरै। Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मुदरै में शनिवार सुबह लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच (प्राइवेट कोट) में आग लगने से 9 यात्रियों की मौत हो गई। घटना मदुरै रेलवे स्टेशन के पास हुई। ब्लास्ट में 20 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

Madurai Train Fire: घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक, यह प्राइवेट कोच यूपी के सीतापुर से बुक किया गया था। कुल 62 लोगों के लिए कोच बुक किया गया था, जो चार धाम यात्रा पर थे। मुदरै आकर सभी रामेश्वरम दर्शन को जाना चाहते थे।

Madurai Train Fire: बताया जा रहा है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) टूर पर यात्रियों को लेकर पर्यटक कोच लखनऊ से मदुरै पहुंचा था, जब यह घटना सुबह करीब 5.15 बजे हुई। अधिकारियों ने कहा कि आग तब लगी जब ट्रेन शनिवार सुबह मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: