24 लाख किसानों के खाते में आज ट्रांसफर होंगे 1895 करोड़ रुपए, जानिए क्यों?

Date:

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार को महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम राज्य के किसानों को किसान न्याय योजना की दूसरी किस्‍त जारी करेंगे।
इस मौके पर 24 लाख किसानों के खातों में 1895 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही वे महासमुंद जिले को 655 करोड़ के 223 विकास कार्याें की सौगात भी देंगे। इसमें 71.08 करोड़ के 132 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 583.92 करोड़ के 91 विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमिपूजन शामिल है।
लोकार्पण के प्रमुख कार्यों में सिंगल विलेज स्किम, गोदाम सह शाप निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, उच्च स्तरीय पुल निर्माण, सड़क, ट्रांजिट हास्टल, ब्लड बैंक, हमर लैब, नरवा विकास कार्यक्रम, कृष्ण कुंज, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र आदि शामिल हैं।
मुख्यमंत्री जिन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 13.64 करोड़ के 18 कार्य, गृह निर्माण मंडल के 4.09 करोड़ के तीन कार्य एवं लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के 11.57 करोड़ के चार कार्य शामिल हैं।

गोधन न्याय योजना की भी राशि होगी जारी
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खातों में 9.65 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। इस राशि में गोबर विक्रेताओं को 4.40 करोड़ रुपए, गोठान समितियों को 3.09 करोड़ रुपए और स्व-सहायता समूहों की 2.16 करोड़ रुपए की लाभांश राशि शामिल हैं। बता दें कि गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को 541 करोड़ 66 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। आज 9.65 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद यह राशि 551.31 करोड़ रुपए हो जाएगी

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SIR Controversy: नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, जानिए क्या है पूरा मामला

SIR Controversy: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ...

CG NEWS: मानवता शर्मसार …विधवा महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

CG NEWS: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले के खोडरी चौकी अंतर्गत रानीझाप...

कनाडा में भारतीय युवक की हत्या, पुलिस बोली—टारगेटेड गैंग वॉर का मामला

नई दिल्ली। कनाडा में भारतीय मूल के युवक दिलराज...