Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : 17 लाशे सड़क पर बिछी, तेज रफ्तार यात्री बस ने रौदा, भागा ड्राइवर ..

CG ACCIDENT BREAKING: 17 dead bodies lay on the road, a speeding passenger bus ran over, the driver ran ..

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जहां रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार बस ने 17 मवेशियों को रौंद दिया है. वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है.

बता दें कि, NH-53 पर वन काष्ठागार के पास महेंद्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG04-MA-7914 ने 17 मवेशी को रौंद दिया. जानकारी के अनुसार, बस सरायपाली से रायपुर जा रही थी. उसी वक्त ये भीषण हादसा हुआ है. हादसे के बाद चालक रफूचक्कर हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुमगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: