Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी ख़बर: आईएएस रानू साहू ईडी की हिरासत में

रायपुर। ईडी ने आईएएस रानू साहू को हिरासत में ले लिया है। उन पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है।
ईडी ने शुक्रवार की सुबह रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी बंगले पर छापा मारा था। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लेकर ईडी दफ़्तर लाया गया है। सूत्रों के मुताबिक़ उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है। वहीं छापे के दौरान ईडी को अंबिकापुर में एक व्यापारी के ठिकाने से बड़ी मात्रा में नक़द रक़म, ज़ेवरात और अचल संपत्ति के काग़ज़ात मिले हैं।
राजधानी में कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व उनके बेटे छापे के बावजूद नहीं मिल पाये। वे घर पर नहीं मिले। पिछली दफे भी छापे के दौरान वे घर पर नहीं थे।

Share This: