![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/07/a8f9fc43-7d3c-486e-a0de-f7eeeccc7aca-682x450.jpg)
रायपुर। 18 जुलाई और 31 जुलाई को शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पांच संगठनों के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। आंदोलन को लेकर शिक्षक मोर्चा ने सोमवार को रायपुर में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी मीडिया को दी थी। शिक्षकों की प्रमुख मांगो में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर, क्रमोन्नति वेतनमान, पुरानी पेंशन सहित कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी सेवा प्रदान करने की मांग शामिल है।
पढ़ें जारी सूचना…
![](https://theruralpress.in/wp-content/uploads/2023/07/a8f9fc43-7d3c-486e-a0de-f7eeeccc7aca.jpg)