Trending Nowशहर एवं राज्य

Mosam apdet: प्रदेश में मानसून सक्रिय… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. लगातार बारिश (Rain) से तापमान में गिरवाट आई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस सूरजपुर में रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस कबीरधाम में रहा. वहीं आज सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. प्रदेश भर में अब दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर कहा है कि 27 जून को सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है.

इन जिलों मे एक दो स्थानों पर अति भारी से सीमांत भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के रायगढ़ जिला में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं कोरिया, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगाव और बीजापुर जिलों मे एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.

27 जून सुबह 8:30 से 28 जून रात 8:30 बजे तक प्रदेश के बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, राजनांदगाव और कबीरधाम जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के कांकेर जिला मे एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: