रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि आप सबको बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे कॉल करें 14545 पर और घर बुलाएँ मितान. घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड। राशन कार्ड बनवाने की दूर हुई दुविधा, मितान घर लेकर आएगा अब ये सुविधा।
जुड़ा एक और नया अध्याय, अब घर बैठे बनवा सकेंगे राशन-कार्ड
Date:
