CG BIG NEWS : महिला कराटे खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर बड़ा आरोप

Date:

CG BIG NEWS : Molestation with women karate players, big allegation on the state president of the association

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिला कराटे खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिलाओं ने इस मामले में जिले के कलेक्टर से शिकायत भी की है। महिलाओं ने चेतावनी दी हैं कि अध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में भी खिलाड़ियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, आज (बुधवार) भारी संख्या में महिला खिलाड़ी कलेक्टर कार्यालय पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चंद्रा के खिलाफ नारे बाजी करते हुए फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया।

महिलाओं ने बताया कि अध्यक्ष के द्वारा खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की जाती है। साथ ही अश्लील फ़ोटो और वीडियो भेजने का दबाव डाला जाता है। इस मामले में कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने निष्पक्ष जांच की बात कही है। इधर इस मामले में एसोसिएशन के सचिव पवन कश्यप ने इस पूरे मामले को मनगढ़ंत और निराधार बताया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related