Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : महिला सहित 6 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप में टक्कर, सीएम ने ..

CG ACCIDENT BREAKING: 6 people including woman killed, collision between speeding truck and pickup, CM ..

रायपुर। राजधानी से बलौदाबाजार जाने वाले हाइवे में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार 6 लोगो कि दर्दनाक मौत हो गई हैं। मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं। यह पूरी घटना रायपुर-बलौदाबाजार हाइवे पर पलारी थाना क्षेत्र में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 20 से 25 लोग गंभीर तौर पर जख्मी भी हुए हैं, जिन्हे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। हादसा किस वाहन चालक की लापरवाही से हुआ यह पता लगाया जा रहा हैं। वही दूसरी तरफ मरने वालों की भी शिनाख्त की जा रही हैं। शवों को अस्पताल भेज दिया गया हैं।

मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार जिले में  सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायलों को बलौदाबाजार रिफर किया गया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: