KARNATAKA ELECTION RESULT 2023 : कांग्रेस की कर्नाटक में प्रचंड जीत, BJP के 12 मंत्री हारे, कुछ देर में CONGRESS की प्रेस कांफ्रेंस

Date:

KARNATAKA ELECTION RESULT 2023: Huge victory of Congress in Karnataka, 12 ministers of BJP lost, press conference of Congress in some time

 

डेस्क। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी 130 से ज्यादा सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी 63 सीटों पर आगे है. जबकि जेडीएस तीसरे नंबर पर है. कांग्रेस ने बेंगलुरु के 5 स्टार हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए हैं. जीते हुए विधायकों को रात 8 बजे तक होटल में पहुंचने के लिए कहा गया है. कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी, जो अब सही साबित होती दिख रही है.

कर्नाटक चुनाव में हार के बाद सीएम बसवराज बोम्मई को बयान आया. वह बोले कि मैं पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं. बोम्मई ने कहा कि पार्टी मीटिंग में इसपर चर्चा की जाएगी कि क्या हमारे खिलाफ गया. बोम्मई ने कहा कि अंदरूनी लड़ाई के साथ-साथ कुछ अन्य कारण थे जिसकी वजह से ऐसा हुआ. बोम्मई ने आगे कहा कि पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी. शिगांव विधानसभा सीट से अपनी जीत पर बोम्मई बोले, ‘मुझे चौथी बार जीत दिलाने के लिए शिगांव की जनता का शुक्रिया.’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 12 मंत्री हार गए. इनके नाम नीचे देखिए –

1. मुधोला विधानसभा
गोविंदा करजोला हारे, आरबी थिम्मापुरा जीते

2. बेल्लारी ग्रामीण सीट

श्रीरामुलु हारे, बी नागेंद्र जीते

3. वरुणा सीट
वी सोमन्ना हारे, सिद्धारमैया जीते

3.1 चामराजनगर
वी सोमन्ना हारे, पुट्टारंगशेट्टी जीते

4. चिक्कनायकनहल्ली
जेसी मधुस्वामी हारे, सुरेश बाबू जीते

5. बाइलागी
मुरुगेश निरानी हारे, जेटी पाटिल जीते

6. हिरेकेरुरु सीट
बीसी पाटिल हारे, यूबी बनकर जीते

7. चिक्काबल्लापुर
डॉ. के. सुधाकर हारे, प्रदीप ईश्वर जीते

8. होसकोटे
एमटीबी नागराज हारे, शरथ बचेगौड़ा जीते

9. केआर पेट
नारायणगौड़ा हारे, एचटी मंजू जीते

10. तिपातुर
बीसी नागेश हारे, के शदाक्षरी जीते

11. येलबुर्गा
हलप्पा अचार हारे, बसवराज रायरेड्डी जीते

12. नवलगुंडा
शंकर मुनेकोप्पा हारे, एनएच कोनरेड्डी जीते

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...