Trending Nowशहर एवं राज्य

साली के लड़की की शादी में गए जीजा की मिली लाश

बालोद. जिले में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. यहां साली के लड़की के शादी में गए जीजा का पेड़ के नीचे लटकता हुआ शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. ये आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच में डौंडी पुलिस जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, डौंडी थाना क्षेत्र के अरजगुंडरा और खुर्सीटिकुर गांव के मध्य सड़क के किनारे महुवा पेड़ के नीचे शव मिला, वहीं पेड़ की डंगाली भी टूटी हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. मृतक का नाम सुकलाल दर्रो पिता जयसिंह दर्रो उम्र 52 वर्ष गोटीपारा गांव निवासी है.

बताया जा रहा है कि मृतक कल अपने गांव से अपने साली के लड़की की शादी में शिरकत करने गया हुआ था. कल मंडप के कार्यक्रम में भी मृतक ने शिरकत की. जहां शादी में जमकर रात 11 बजे तक नाचा, उसके बाद पता नहीं किससे क्या बात हो गई कि मृतक अपना झोला पकड़ कर घर जाने निकल गया. जिसकी आज सुबह लाश मिली. घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: