Trending Nowशहर एवं राज्य

तीन बाइक समेत औद्योगिक क्षेत्र में चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

धरसींवा. इन दिनों एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और सीएसपी उरला के निर्देशन में टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सिलतरा पुलिस का अपराधियो को पकड़ने का विशेष अभियान जारी है. इसी के तहत एएसआई अनिल प्रधान, प्रधान आरक्षक भागीरथी भोई, राजकुमार चौबे, राजेश यादव ने श्रमिक कालोनी मूंगाडीह (सिलतरा) पहुंचकर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी रंजित सिंह और जशपाल सिंह से दुपहिया के कागजात मांगे। पूछताछ में पता चला कि दोनो मूंगाडीह श्रमिक कालोनी में रहते जरूर हैं, लेकिन काम किसी फेक्ट्री में नहीं करते। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के तीन बाइक के साथ ही दो बोरी पाना पेंचिस बरामद किया है.

आरोपियों के पास से वाइक एचएम डीलक्स (ब्लैक कलर) कीमत 30 हजार और हीरो होंडा शाइन बाइक, कीमत 20 हजार, होंडा डीओ बाइक के साथ 5000 रुपये कीमत के पेंचिस भी जब्त किया है. एएसआई अनिल प्रधान ने बताया कि चेचिस और इंजन नंबर से पतासाजी की जा रही है कि तीनों बाइक के मालिक कौन हैं.

Share This: