Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पप्पू ढिल्लन को कोर्ट ने ED की रिमांड पर भेजा, कथित 2000 करोड़ शराब घोटाले का मामला

CG BREAKING: Court sent Pappu Dhillon on ED remand, alleged 2000 crore liquor scam case

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा गिरफ्तार किए गए भिलाई के होटल व शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन की चार दिन की ईडी रिमांड स्पेशल कोर्ट ने मंजूर कर दी है. अब अनवर ढेबर और पप्पू ढिल्लन को एक साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि एक अन्य आरोपी नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू के मामले में अभी कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है. बुधवार को जब ईडी ने अप्पू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, तब उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.

ईडी ने गुरुवार को भिलाई के होटल व शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. शराब घोटाले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. ढिल्लन का शराब कारोबार छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड में भी है. उसके खिलाफ भिलाई के थाने में कई केस दर्ज हो चुके हैं. इससे पहले अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को ईडी ने गिरफ्तार किया है. स्पेशल कोर्ट ने ढेबर को पहले चार दिन फिर पांच दिन की ईडी रिमांड मंजूर की है.

कोल परिवहन में कथित लेवी के मामले के बाद अब ईडी शराब में हुए घोटाले की जांच कर रही है. इस मामले में राजधानी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर को ईडी ने शनिवार को एक होटल से गिरफ्तार किया. इसके बाद कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी. हालांकि, स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत ने सिर्फ चार दिन की रिमांड मंजूर की. बुधवार को जब ईडी ने रिमांड अवधि खत्म होने पर अनवर को पेश किया तो फिर रिमांड देने की मांग की. साथ ही, नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. अप्पू पर हवाला का आरोप है. कोर्ट ने अनवर की पांच दिन की रिमांड मंजूर की है. वहीं, अप्पू की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे एम्स में भर्ती कराया गया. उसकी रिमांड के संबंध में फैसला सुरक्षित है.

Share This: