CM BHUPESH BAGHEL : हिमाचल में शानदार प्रदर्शन के बाद कर्नाटक में CM रचाएंगे कीर्तिमान, भूपेश का काम दिखता है ..

CM BHUPESH BAGHEL: After the spectacular performance in Himachal, CM will create a record in Karnataka, Bhupesh’s work is visible ..
रायपुर। कर्नाटक में यदि एक्जिट पोल परिणाम में तब्दील हो जाता है तो यह सीएम भूपेश बघेल के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजनीतिक सूझबूझ और गुड गवर्नेश और योजनाओं के क्रियान्वयन को अब सारा देश लोहा मान लिया है । सीएम भूपेश बघेल का हिमाचल में शानदार प्रदर्शन के बाद कर्नाटक में सामने आए एक्जिट पोल से कांग्रेसियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां चार एजेंसियों ने कांग्रेस की सरकार बनने की रूझान को दर्शाया है। इस रूझान से विरोधियों को मुंह की खानी पड़ रही है, वहीं सीएम भूपेश का कद लगातार राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक के मुख्य रणनीतिकार भूपेश बघेल थे जिन्होंने पांच ऐसे वादे घोषणा पत्र में शामिल किए जिसे कर्नाटक की जनता ने हाथों-हाथ लिया और भाजपा के चुनावी कैम्पियन की हवा निकाल दी। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का तूफानी रोड शो, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का 15 दिनों तक डेरा डालकर दिन रात पसीना बहाना सहित पूरे केंद्रीय मंत्रियों के भाजपा के पक्ष में किए गए धुआंधार चुनाव प्रचार कांग्रेस के घोषणा पत्र के आगे धराशायी हो गए । ताजा एक्जिट पोल में चार एजेंसियों ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार और एक में भाजपा की सरकार बनाने का आंकड़ा पेश किया है।
भूपेश बघेल ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान वहां की जनता को छत्तीसगढ़ में सरकार के कामकाज और गरीब, किसान, बेरोजगार और महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की दिशा में किए जा रहे कामों को गिनाकर जनता का विश्वास हासिल किया। कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के पीएफआई और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का विरोध और बजरंगबली के भक्तों का हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ ने कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचने के रास्ते खोल दिए है। बजरंगबली सत्य के साथ चलते है, झूठ और आडंबर को बजरंगबली बर्दाश्त नहीं करते है। जिसका हश्र कर्नाटक में देखने को मिला है। भूपेश बघेल ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को कर्नाटक की जनता में वोट के माध्यम से जवाब दे दिया है। अब 13 तारीख का इंतजार है जब भूपेश का विजयरथ हिमाचल से चलकर कर्नाटक होते हुए वापस छत्तीसगढ़ में विजयी पताका लहराने वाले है।
कर्नाटक में भाजपा ने कांग्रेस को हिन्दू विरोधी और बजरंगबली और राम के नाम पर पटकनी देने की काफी कोशिश की, लेकिन सीएम भूपेश ने भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का भव्य मंदिर बनाकर भाजपा के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया। पूरे कर्नाटक में पीएम मोदी हनुमान बनकर चुनाव को पक्ष में करने की कोशिश की लेकिन वहां वे कामयाब नहीं हुए। प्रखर हिन्दूवादी नेता प्रवीण तोगडिय़ा ने चुनाव से ठीक पहले सीएम भूपेश की गौसेवा और रामवन गमन पथ निर्माण की तारीफ कर भाजपा के कैंपेन को भोथरा कर दिया। और भूपेश बघेल ने साबित कर दिया कि वे सही मायने में हिन्दुत्व के पक्षधर हैं। जो सभी जातिधर्म के लोगों का सम्मान करते है।