CG BORD RESULT RELEASED 2023 (LIVE UPDATE) : इंतजार खत्म ! शिक्षा मंत्री ने जारी किया 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट .. यहां करें चेक ..

Date:

CG Board Result Released 2023 : The wait is over! Education Minister released the result of 10th and 12th board exam .. Check here ..

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम शिक्षा मण्डल के सभागृह में जारी कर दिया हैं। आप परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in और https://www.results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-दसवीं) एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा-बारहवीं) की मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा…

हाईस्कूल (कक्षा दसवीं) में टॉप
राहुल यादव, प्रथम स्थान
अंक – 593

HS_TOP10

हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं) में टॉप
विधि भोसले, प्रथम स्थान
अंक – 491

TOP10(12th)

रिजल्ट का प्रतिशत –

हाईस्कूल (कक्षा दसवीं)
75.05 प्रतिशत

हायर सेकेंडरी (कक्षा बारहवीं)
79.96 प्रतिशत

बता दे कि हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हैं। बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।

परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।

हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 में 79.95 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।

घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,58,500 है अर्थात् कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...