Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नो लंच ब्रेक के साथ 8 घंटे लंबी चली महापौर से पूछताछ, अब घर रवाना …. देखें VIDEO

CG BREAKING: Interrogation of mayor lasted for 8 hours with no lunch break, now leaving for home …. WATCH VIDEO

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

बता दे कि महापौर रात करीब सवा आठ ईडी आफिस से घर जाने निकले हैं। उनसे पुजारी पार्क के प्रथम तल स्थित आफिस में करीब 12 बजे से पूछताछ शुरू हुई।

आलम यह रहा कि महापौर को लंच के लिए भी जाने नहीं दिया गया। बाहर निकलते ही एजाज को समर्थकों की भीड़ ने घेर लिया। सभी भीतर हुई गतिविधि व पूछताछ के संबंध में जानने के उत्सुक दिखे। महापौर चुपचाप वहां से चले गए ऐसी कोई भी जानकारी उन्होंने नहीं दी है।

Share This: