
CG BREAKING : 4 days ED remand to Anwar Dhebar
रायपुर। कोर्ट में अनवर ढेबर के मामले में सुनवाई पूरी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार ED को 4 दिनों की रिमांड दिए जाने की खबर है। कोर्ट में ईडी की टीम ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
आपको बता दें कि आज ED ने कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। मार्च के महीने में ढेबर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी। बीती रात रायपुर के एक होटल में ED की टीम ने दबिश दी थी। वहीं पूछताछ के लिए ढेबर को बुलाया गया था। ऐसी जानकारी आ रही है कि पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद ही ED ने ढेबर को गिरफ्तार किया है।

अनवर ढेबर के भाई शहर के महापौर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दफ्तर बुला लिया। मंगलवार को ही ईडी ने करीब 12 घंटे अपने दफ्तर में बैठाए रखा था।