भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय, इंजन का अगला हिस्सा टूटा

Date:

भोपाल/ग्वालियर। Vande Bharat Accident: भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन के पास एक गाय से टकार गई। हादसे में सेमी-हाई-स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

Vande Bharat Accident: रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रानी कमलापति जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम करीब सवा छह बजे गाय से टकराई और करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही। हादसा उस समय हुआ जब ग्वालियर जिले में डबरा की ओर जाने वाली रेल की पटरियों पर अचानक गाय आ गई।

Vande Bharat Accident: घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आरपीएफ को भी मौके पर बुलाना पड़ा। आरपीएफ भीड़ को दूर किया और उसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

Vande Bharat Accident: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते एक अप्रैल को रानी कमलापति (भोपाल) से लेकर हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) तक चलने वाली इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related