Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : 3 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली की सुरक्षा में चूक

BREAKING: 3 history-sheeters arrested, lapse in security of Team India’s star player Virat Kohli

चंडीगढ़ में IPL के स्टार खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। जिस होटल में विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी रुके हुए थे, वहां से तीन हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें इन आरोपियों में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे गैंगस्टर दीपक टीनू का साथी भी शामिल है।

पुलिस ने जब इन आरोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे। हालांकि पुलिस सट्टेबाजी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने इन्हें शुरूआती पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

बता दें कि यह मामला 20 अप्रैल का है। गुरूवार को IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें विराट की कप्तानी वाली RCB को जीत मिली। इस मैच के बाद आरसीबी की टीम IT पार्क स्थित होटल ललित में रुकीं। जिनमें भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली समेत अन्य कई नामी खिलाड़ी शामिल थे।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: